1 ) 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस – भारत पिछले साल 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी धु्व्र पर अपना यान उतारने वाला दुनिया का पहला देश बना था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” घोषित किया था। इसी क्रम में देश 23 अगस्त को अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ” टचिंग द लाइव्स व्हाइल टचिंग द मून ” थीम के साथ मनाने जा रहा है। अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर 22 और 23 अगस्त को नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
2) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में हज आवेदन-2025 का शुभारंभ किया – अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने आज नई दिल्ली में हज आवेदन-2025 और जियो पारसी योजना पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे। श्री रिजिजू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सऊदी अरब ने हज-2025 के लिए भारत को 1 लाख 75 हजार से अधिक हज यात्रियों का कोटा आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब भारतीय हज समिति की वेबसाइट के अलावा हज सुविधा ऐप पर भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
3) भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यदल की 14वीं बैठक हुई – आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यदल की 14वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई। बैठक में दुनिया भर में आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने और दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत किए जाने की जरूरत पर बल दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद की भी आलोचना की। उन्होंने घरेलू, क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवाद के खतरों के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक में आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल, इंटरनेट के दुरुपयोग, आतंकवाद के लिए वित्त पोषण तथा संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच गठबंधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
4) भारतीय वायु सेना ने युद्ध अभ्यास ‘एक्स तरंग शक्ति’ की मेज़बानी की – भारतीय वायुसेना ने अपनी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आज सबसे बड़े बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास – एक्स तरंग शक्ति की मेजबानी की। इसका आयोजन तमिलनाडु में सुलुर के वायुसेना स्टेशन पर किया गया। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस अभ्यास में लगभग 11 देशों की वायु सेनाओं ने हिस्सा लिया। इसमें राफेल, एफ-18 और यूरोफाइटर टाइफून सहित कई प्रकार के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया।
5) निर्मला सीतारामण ने भोपाल में आईआईएसईआर दीक्षांत समारोह संबोधित किया – केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नवाचार, वैज्ञानिक सोच और समस्याओं का त्वरित समाधान तलाशने पर बल दिया। वे आज भोपाल में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की। वित्त मंत्री ने कहा कि विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान का अधिकतम उपयोग समाज की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए। नवीकरणीय ऊर्जा को समय की मांग बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से इस तरह की बैटरी और संसाधन बनाने का आग्रह किया जो इस ऊर्जा का भंडारण कर सके। वित्त मंत्री ने उन्नत रसायन के जरिये देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के प्रयासों का भी आह्वान किया।
6) विनय मोहन क्वात्रा ने अमरीका में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला – पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने अमरीका में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। एक पोस्ट में श्री क्वात्रा ने कहा कि वह भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने के लिए गंभीरता से काम करना जारी रखेंगे। श्री क्वात्रा ने तरनजीत सिंह संधू का स्थान लिया है।
7) विश्व बैडमिंटन संघ ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को 18 महीनों के लिए निलंबित किया – पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए विश्व बैडमिंटन संघ ने 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। इस कारण प्रमोद भगत पेरिस 2024 पैरालम्पिक खेलों में भागीदारी नहीं कर सकेंगे। संघ ने घोषणा की है कि टोक्यो 2020 पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को ठिकाने की विफलता के कारण निलंबित कर दिया गया है। संघ के वक्तव्य के अनुसार खेल पंचाट न्यायालय के एंटी डोपिंग विभाग ने 12 महीनों में प्रमोद भगत को तीन ठिकानों की विफलताओं का दोषी पाया।