15 जुलाई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेर्यस

15 जुलाई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेर्यस

1) अंतरिक्ष अनुसंधान को लेकर वैश्विक सम्मेलन शुरू – आज दक्षिण कोरिया के बुसान में अंतरिक्ष अनुसंधान को लेकर 45वां वैश्विक सम्मेलन शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में 60 देशों के 3 हजार वैज्ञानिक शामिल हुए हैं। बता दें कि दक्षिण कोरिया पहल बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 

2) अर्जेंटीना ने दूसरी बार कोपा अमरीका कप जीता – अर्जेंटीना ने आज कोलंबिया को 1-0 से हराकर दूसरी बार कोपा अमेरीक चैंपिनयशिप जीती है। लौटोरो मार्टिनेज ने दूसरे हाफ में एक गोल किया है। बता दें कि अर्जेंटीन ने 16 बार कोपा कप जीता है। इससे पहले अर्जेंटीना ने 2022 में फीफा विश्वकप जीता था। 

3) डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत की जी-20 कार्यबल की अंतिम रिपोर्ट जारी – भारत सरकार ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत की जी-20 कार्यबल की अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट को जारी करते हुए अमिताभ कांत ने कहा कि, ‘भारत ने पिछले 9 सालों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डीपीआई की मदद से जो उपब्लधि हासिल की है। उसे इसके बिना हासिल करने में 50 साल लग जाते। 

5) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह शुरू – नई दिल्ली में दो दिन का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह शुरू हुआ है। समारोह के पहले दिन स्कूली छात्रों को कृषि से जुड़ी प्रौद्योगिकी की जानकारी दे गई। 

6 ) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 10 करोड़ हुई – अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 10 करोड़ पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 3 साल में 3 करोड़ लोगों ने फॉलो किया है। 

7) 2060 के दशक में भारत की जनसंख्या 1.7 बिलियन तक पहुँच जाएगी: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

8) पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अरुण बंसल को अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया

9) यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर चौथी बार यूरो कप का ख़िताब अपने नाम किया।

READ ALSO – 14 जुलाई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स