HCA। 29 जुलाई के सभी मुख्य करेंट् अफेयर्स नीचे दिए गए हैं –
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता- कांस्य पदक
2. टेस्ट क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ कौन बने है- जो रूट
3. झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- संतोष कुमार गंगवार
4. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के तहत हरित भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है- वन क्षेत्र को संरक्षित, पुनर्स्थापित और बढ़ाना
5. राजस्थान सरकार ने किस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है- जेल और वन रक्षक और राज्य पुलिस
6. सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार हाल ही में किसने संभाला- मनोज मित्तल
7. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 29 जुलाई
8. 2024-25 के लिए एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता किस देश को मिली है- भारत
9. हाल ही में राजस्थान का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है- हरिभाऊ किसनराव बागड़े
10. हाल ही में तेलंगाना का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है- जिष्णु देव वर्मा